लखनऊ। भोजपुरी फिल्म अभिनेता और काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे पवन सिंह चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर बिक्रमगंज के कोर्ट नंबर 1 में शनिवार को उपस्थित होने वाले हैं, लेकिन यह पेशी सुरक्षा कारणों से टाली भी जा सकती है। इसको लेकर कोर्ट में संदेह की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि पवन सिंह के खिलाफ टोटल 6 थानों में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
6 थानों में केस दर्ज
बिक्रमगंज न्यायालय में भोजपुरी अभिनेता के अधिवक्ता पवन कुमार का कहना है कि प्रशासन का आरोप है कि भोजपुरी के अभिनेता पवन सिंह को जितनी गाड़ियों की अनुमति दी गई थी उससे कहीं ज्यादा वाहनों का उपयोग उन्होंने रोड शो में किया था। जिसको लेकर अलग-अलग थानों में उन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। उन पर काराकाट थाना, बिक्रमगगंज, संझौली, अकोढीगोला, नोखा समेत कुल 6 थानों में आचार संहिता उल्लंघन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
भारी भीड़ उमड़ पड़ी
इस मामले में पेशी पर भोजपुरी स्टार व्यवहार न्यायालय में हाजिर होंगे। हालांकि सुरक्षा के लिहाज को देखते हुए इसको लेकर अभी संदेह की स्थिति बकरार है। बता दें कि जब पवन सिंह की लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी की घोषणा हुई तब उनकी कछवां थाना के दनवार गांव से इंट्री हुई थी। उन्होंने वहां से रोड शो निकाला था। पवन सिंह के पीछे उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिसे संभालने के लिए पुलिस बल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
रोड शो को लेकर दर्ज हुआ केस
बता दें कि रोड शो की अनुमति तो थी, लेकिन सीमित संख्या में गाडियां और लोगों की मौजूदगी में रोड शो करना था, लेकिन लगभग एक किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई थी। जिससे भारी भीड़ को संभलना पुलिस प्रशासन के बड़ी चुनौती थी। इसी मामले में पवन सिंह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज है।