Friday, November 22, 2024

गौ हत्या बर्दाश्त से बाहर…सीएम योगी ने सपा को घेरते हुए बोला हमला, राजनीति में आया भूचाल

लखनऊ : यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी विपक्षी दल सपा पर तो हमलावर हैं ही बल्कि वह हिन्दू धर्म की पिच पर भी जमकर बोलते हुए दिख रहे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी के कई बयानों पर प्रदेश की सियासत खूब गरमाई और पूरे देश में वह बयान चर्चाओं का विषय भी बना हुआ है।

गौ हत्या को सनातनी बर्दाश्त नहीं करेगा

इस बीच एक बार फिर सीएम योगी ने गाय को लेकर बड़ा बयान दिया है. गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने गाय को लेकर कुछ ऐसा बोला है, जो सुर्खियों में बना हुआ है. सीएम योगी ने कहा है कि अगर कोई कसाई गाय की हत्या करता है तो कोई भी सनातनी इसे कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता.

जनता को संबोधित करते हुए बोला हमला

मुख्यमंत्री योगी आज गोरखपुर में जनता को संबोधित कर रहे थे. इस बीच उन्होंने गाय को लेकर बड़ी बात बोली है. सीएम योगी ने कहा, हम गांव में देखते हैं कि चाहे कोई गाय को खिलाए या न खिलाए, लेकिन अगर कोई कसाई गाय को मारता है तो कोई भी सनातनी इसे बर्दाश्त नहीं करता है.

राजनीतिक लालच में समाज को बांटने में जुटे हैं

बता दें कि कल यानी गुरुवार को भी सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने इशारों-इशारों में सपा पर हमला बोला था. सीएम योगी ने कहा था, एक तरफ पूरे भारत को जोड़ने का काम हमारे साधु-संत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद कर रहे हैं. समाज में एकता स्थापित करने के लिए कार्य कर रहे हैं लेकिन दूसरी ओर कुछ लोग जाति और धर्म के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. कुर्सी की लालच में फंसे ये लोग जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

Latest news
Related news