Friday, November 22, 2024

अखिलेश यादव ने अपर्णा को लेकर दे दिया इशारा, यूपी में खेला होना तय!

लखनऊ : सपा के संस्थापक व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व बीजेपी की नेता अपर्णा यादव को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। चर्चा है कि वह खुद को महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाए जाने के बीजेपी की निर्णय से नाराज चल रही हैं. दावा है कि सपा में वापसी कर सकती हैं. इन सबके बीच मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि अपर्णा यादव जल्द घर वापसी कर सकती हैं। इस दौरान वे डिंपल यादव और अखिलेश यादव से मुलाकात भी कर सकती है.

10 अक्टूबर को श्रद्धांजलि सभा में मिलेंगे पूरा परिवार

सवर्गीय मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा के मौके पर 10 अक्टूबर को पूरा परिवार सैफई में जुटेगा. इस दौरान तीनों नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है. इसी साल जुलाई में अखिलेश और डिंपल अपर्णा के पति प्रतीक को देखने लखनऊ के मेदांता गए थे। बता दें कि प्रतीक उस वक्त बीमार थे और मेदांता में भर्ती थे।

सपा मुखिया ने एक्स पर दे दी संकेत

वहीं, अखिलेश यादव ने अपर्णा का बिना नाम लिए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर जिक्र किया था। कन्नौज सांसद ने लिखा था कि बीजेपी में सारे पद अपनों को, औरों को इस योग्य नहीं समझते. दावा है कि अपर्णा यादव सपा के संपर्क में हैं.

शिवपाल यादव के संपर्क में अपर्णा!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपर्णा यादव महिला आयोग के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी लेने की पक्ष में नहीं हैं. अपर्णा को उनके कद के मुताबिक जिम्मेदारी नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपर्णा चाचा शिवपाल यादव के जरिए सपा के संपर्क में हैं। खबर ये है कि मुझे मेरी ढाई साल की मेहनत और विरासत के मुताबिक पद नहीं मिला. इससे पहले भी अपर्णा ने अखिलेश यादव और डिंपल यादव के खिलाफ बोलने से परहेज किया था.

Latest news
Related news