लखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव में वाराणसी के 15 वार्ड के लिए कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी कर दी है। शुक्रवार को कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिनमें से 8 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है।
इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी
ओंकालेश्वर, बिंदूमाधव, जोल्हा दक्षिणी, जलालीपुरा, ककरमत्ता , राजघाट, कमलगढ़हा और लल्लापुरा कलां सीट से कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को उतारा है। इनमें से 6 सीटों पर मुस्लिम महिला को मौका दिया है। बता दें कि वाराणसी में पहले चरण में मतदान होगी।
BSP ने इसे बनाया मेयर कैंडिडेट
बीएसपी ने लखनऊ से मेयर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। BSP की तरफ से शाहीन बानो को लखनऊ से मेयर प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त बसपा ने नगर निगम के 30 वार्ड की सूची भी जारी कर दी है। वहीं 10 नगर पंचायतों में से 5 के नाम घोषित किए गए हैं।
आज बीजेपी की बैठक
दूसरी तरफ निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने भी अपनी कमर कस ली है। इसे लेकर भाजपा कोर कमेटी की शाम 6 बजे बैठक आयोजित की जायेगी। CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसमें दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे। इसके अलावा भाजपा यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में 17 नगर निगम के मेयर प्रत्याशी और 199 नगर पालिका अध्यक्ष के लिए नाम तय किए जाएंगे।