Friday, November 22, 2024

सुल्तानपुर एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के घर सांत्वना देने पहुंचे सपा नेता

लखनऊ : यूपी के सुल्तानपुर में डकैत मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर राजनीति शुरू है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद पुलिस-प्रशासन पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने कहा है कि ‘जाति’ देखकर उसका एनकाउंटर किया गया है। अखिलेश द्वारा दिए गए इस बयान के बाद अब सपा का एक प्रतिनिधिमंडल जौनपुर स्थित मंगेश के घर पहुंचा है. बता दें कि इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई लाल बिहारी यादव कर रहे हैं, जो कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता विपक्ष हैं. वह मंगेश के परिजनों को सांत्वना देने उसके घर गए हैं.

करोड़ों रुपए लूटने का था आरोप

बता दें कि सुल्तानपुर में सराफा कारोबारी की दुकान से करोड़ों रुपये की लूट के मामले में एसटीएफ ने गुरुवार (5 अगस्त) सुबह मंगेश यादव को मुठभेड़ में मार गिराया था. इस एनकाउंटर पर सपा चीफ ने कई सवाल उठाए थे.

सपा मुखिया ने एक्स पर दी प्रतिक्रिया

इस मामले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा- लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नकली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ दिखावटी गोली मारी गई और ‘जात’ देखकर जान ली गई.

जानें मंगेश यादव से जुड़ी क्राइम रिपोर्ट

बता दें कि एनकाउंटर में मारा गया मंगेश यादव पर एक लाख का इनाम घोषित था. मंगेश के खिलाफ जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ आदि जिलों में चोरी, लूट, डकैती आदि जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज थे। मंगेश यादव के खिलाफ वर्ष 2022 में सुल्तानपुर के करौदीकला थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

गुरुवार को मारा गया मंगेश

इतना ही नहीं, मंगेश के खिलाफ चोरी और डकैती के साथ-साथ डकैती के दौरान मिले सामान को चुराने का भी मामला दर्ज किया गया था. वह डकैती में शामिल अपने सहयोगियों की संपत्ति भी हड़प लेता था. उनके इलाके में खौफ था. दरअसल, 28 अगस्त को सुल्तानपुर शहर के चौक इलाके के ठठेरी बाजार स्थित भरत जी सराफा में दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की डकैती हुई थी. बदमाशों ने इस लूट को महज कुछ ही मिनटों में अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. जिसके बाद गुरुवार, 5 सितंबर को इनामी बदमाश मंगेश को एनकाउंटर में मार गिराया गया।

Latest news
Related news