लखनऊ। प्रयागराज से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। अब आपके शहर से ही सीधे कटरा के लिए ट्रेन की शुरुआत की गई है। यह ट्रेन सीधे माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा तक आपको पहुंचाएगी। इस ट्रेन के शुरु होने से प्रयागराज वासियों को माता के दरबार पहुंचने में आसानी होगी, क्योंकि बिना ट्रेन बदले अब वह सीधे वैष्णो देवी कटरा तक पहुंच पाएंगे। ये ट्रेन किस स्टेशन से कहां-कहां चलेगी, कहां रूकेगी, इसके बारे में पूरी जानकारी देते है।
नेताओं ने इस कदम की सराहना की
प्रयागराज के श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी आई है। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से वैष्णो देवी कटरा के लिए नई ट्रेन की शुरुआत की गई। इस ट्रेन की शुरुआत से श्रद्धालु अब बिना ट्रेन बदले सीधे वैष्णो देवी कटरा तक पहुंच पाएंगे। जिससे उन्हें आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी। बिना ट्रेन बदले सीधे माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचेंगे। नई ट्रेन जो जम्मू मेल के रूप में चलेगी, इसका शुभारंभ बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल, पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह और प्रयागराज मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने हरी झंडी दिखाकर किया है। इस अवसर पर सभी नेताओं ने इसकी प्रशंसा की और इसे प्रयागराज के विकास के एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
धार्मिक भावनाओं के महत्व के लिए
इस मौके पर बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि “पहले वैष्णो देवी कटरा के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा मौजूद नहीं थी, लेकिन जम्मू मेल के शुरू हो जाने से यात्रियों को सीधे माता वैष्णो धाम तक पहुंचने की सुविधा मिल जाएगी। यह ट्रेन हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। इस ट्रेन की शुरुआत को लेकर सांसद और विधायक दोनों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन केवल यात्रा की सुविधा के लिए ही नहीं, बल्कि यात्रियों की धार्मिक भावनाओं को भी महत्व देती है।