लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम के एनकाउंटर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। कंगना ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। कंगना इस एनकाउंटर से इतनी खुश है कि उन्होंने सीएम योगी को भैया कहकर संबोधित […]
लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम के एनकाउंटर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। कंगना ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। कंगना इस एनकाउंटर से इतनी खुश है कि उन्होंने सीएम योगी को भैया कहकर संबोधित किया।
गुरुवार को पूरे दिन टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर असद और गुलाम ही छाए रहे। अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर एक तरफ जहां सीएम योगी का विरोध हो रहा है तो दूसरी तरफ बहुत लोग सपोर्ट भी कर रहे है। इस घटनाक्रम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का बयान भी सामने आया है।
कंगना रनौत ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए ट्वीट किया और वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मेरे भैया योगी आदित्यनाथ जैसा कोई नहीं है। बता दें कि कंगना ने सीएम के उस वीडियो को शेयर किया, जिसमें वो कहते है कि माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा।