Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Electric Boat: अयोध्या से वाराणसी के बीच संचालित होगी इलेक्ट्रिक नाव, जल्द शुरू होगा काम

Electric Boat: अयोध्या से वाराणसी के बीच संचालित होगी इलेक्ट्रिक नाव, जल्द शुरू होगा काम

लखनऊ। यूपी सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या और वाराणसी में बिजली आधारित साहसिक जल गतिविधियों और नाव की सवारी की सुविधाओं का विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है। सरकार दोनों शहरों में 4 विशेष इलेक्ट्रिक नावों का चलाने की तैयारी कर रही है। जल्द ही उपलब्ध होगी इलेक्ट्रिक […]

Advertisement
Electric Boat
  • September 3, 2024 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। यूपी सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या और वाराणसी में बिजली आधारित साहसिक जल गतिविधियों और नाव की सवारी की सुविधाओं का विस्तार करने की योजना पर काम कर रही है। सरकार दोनों शहरों में 4 विशेष इलेक्ट्रिक नावों का चलाने की तैयारी कर रही है।

जल्द ही उपलब्ध होगी इलेक्ट्रिक नाव

एक ऑफिशियल बयान में कहा गया कि योजना के तहत अयोध्या में सरयू नदी पर नया घाट से 50 सीटों वाली एक और 30 सीटों वाली 2 नावों को चलाया जाएगा। वाराणसी में गंगा नदी पर रविदास घाट पर पर्यटकों के लिए जल्दी ही 50 सीटों वाली वातानुकूलित बिजली से चलने वाली नाव उपलब्ध होगी। पीटीआई के अनुसार सरकार ने कहा है कि अत्याधुनिक एसी नावों में स्टील कैटामारन पतवार होगी। वहीं गैर वातानुकूलित नावों में एफआरपी कैटामारन पतवार होगी।

चार्ज की सुविधा भी उपलब्ध होगी

घाटों पर इन नावों को डॉक करने और चार्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जिसका प्रबंधन यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा। नौकाओं का चलाने की शुरूआत में 10 साल का पट्टे का तय किया जाएगा। जिसमे पर्यटन विभाग अंतदेर्शीय पोत अधिनियम और अंतर्राष्ट्रीय मानकों द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।


Advertisement