Thursday, November 21, 2024

जातीय जनगणना सिर्फ पीएम मोदी…कास्ट सेंसस पर बोले ओम प्रकाश राजभर

लखनऊ : इन दिनों देश की राजनीति में जातीय जनगणना का मुद्दा तूल पकड़ें हुए हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी से लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार इस मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो रहे हैं। इस दौरान जाति आधारित गणना पर एनडीए के सहयोगी व योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि जाति आधारित गणना केवल पीएम नरेंद्र मोदी ही करवा सकते हैं।

वोट के लिए जाति जनगणना की बात करते हैं

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने मौके पर सपा, कांग्रेस और बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सभी लोग अब जाति आधारित गणना की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें वोट बटोरना है। उन्होंने कहा कि जब इन सियासी दलों की सरकारें थी तब जाति गणना क्यों नहीं हुई। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि इन पार्टियों ने लंबे वक्त तक पिछड़ों को लूटा है. जाति आधारित गणना पीएम मोदी के नेतृत्व में ही कराई जायेगी।

मौके पर नीतीश कुमार की तारीफ़

मौके पर कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा- “हम 22 वर्ष से बोल रहे हैं और आज भी बोल रहे हैं कि जब विपक्ष की सरकार थी तो उसे जाति जनगणना, सबको समान हक़ देने की कोई परवाह नहीं होती. सत्ता से बाहर आते ही इन्हें सब याद आने लगता है क्योंकि इन्हें वोट लेना है। इनसे अच्छे तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी है जिन्होंने सरकार में रहते हुए ये करवा दी थी और इन लोगों ने किया क्या हैं? सपा-बसपा कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए किया क्या है ? उन्होंने जाति गणना क्यों नहीं करवाई.

यह और किसी के बस का नहीं

राजभर ने आगे दावा करते हुए कहा कि जातीय जनगणना एनडीए गठबंधन, पीएम मोदी के नेतृत्व में कारएगा, हम कई बार इस बात को कह चुके हैं. पीएम मोदी ही जातिगत जनगणना कराएंगे, यह और किसी के बस का नहीं है.

Latest news
Related news