Saturday, November 9, 2024

CM Yogi: सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर बोला बड़ा हमला, नौकरी के नाम पर वसूली करते थे चाचा-भतीजा

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मुरादाबाद में रोजगार मेले में मंच से जनता को संबोधित किया। उन्होंने जनता को संबोधित करते समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यहां रोजगार मेले में आए सभी युवाओं को मैं बधाई देता हूं और उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी। पूर्व सांसद स्वर्गीय कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के नाम से आज एक गेट का नाम और पार्क की स्थापना का शिलान्यास किया जा रहा है। जल्द ही उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

हस्तशिल्प का लोहा पूरी दुनिया ने माना

मुरादाबाद में आज 400 करोड़ रुपये की परियोजनाएं दी जा रही हैं। जिसमें 156 करोड़ की परियोजनाएं अकेले कुंदरकी विधानसभा को दी जा रही है। पिछले तीन महीनों में यहां बहुत से विकास कार्य किए गए है। अब यहां एयरपोर्ट से उड़ानों की भी शुरूआत हो चुकी है। यहां के कारीगरों ने अपने हस्तशिल्प का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है। साल 2017 से पहले यूपी में पर्व और त्योहार के समय दंगे होते थे। बेटी असुरक्षित थी। अन्न दाता और कारोबारी का सम्मान नहीं होता था। किसान के बैल और बैटरी दिनदहाड़े चोरी हो जाती थी। सीएम योगी ने कहा कि पिछले 7 साल में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है। आज व्यापारी, किसान और बेटी सब सुरक्षित हैं।

लोगों को मिल रहा सम्मान

युवाओं को रोजगार मिल रहा है। एयरपोर्ट बन रहे हैं। एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट का काम जारी है और फिल्म सिटी भी बन रही है। यदि आप में से किसी को बलदेव सिंह ओलक के साथ फिल्म में काम करना हो तो उनके साथ जा सकते हैं। पहले यूपी में चाचा भतीजे नौकरी के नाम पर वसूली करने निकल जाते थे। पहले यूपी का सम्मान नहीं होता था। आज यूपी के व्यक्ति को लोग सम्मान की नजर से देखते हैं और पलक बिछा कर खड़े होकर लोग आपका सम्मान करते है। 60200 से अधिक युवा पुलिस का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

रोजगार के लिए 100 कंपनियां आई

पुलिस भर्ती की परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई है। यूपी अब देश का बीमारू राज्य नहीं रहा। अब यह देश का नंबर एक अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनने जा रहा है। पहले समाजवादी पार्टी के लोग दंगा कराते थे। वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण करते थे, लेकिन हम सब का साथ सब का विकास कराते हैं। जैसा पीएम मोदी ने कहा है। यहां 50 कंपनियों को आना था, लेकिन मुरादाबाद का नाम सुनकर यहां आज 100 कंपनियां रोजगार देने के लिए आगे आई हैं।

Latest news
Related news