Sunday, November 10, 2024

UP 69,000 Vacancy: शिक्षक बहाली को लेकर प्रदर्शन, मंत्री अनुप्रिया और आशीष के आवास के बाहर बिगड़ी अभ्यर्थियों की तबियत

लखनऊ : यूपी में 69,000 शिक्षक बहाली के मामले में अभ्यर्थियों के लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. बीते दिन सोमवार को अभ्यार्थियों ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया था. आज मंगलवार, 3 सितंबर को 69 हज़ार शिक्षक बहाली अभ्यर्थी मंत्री अनुप्रिया पटेल के सरकारी आवास के बाहर धरने प्रदर्शन पर बैठे हैं. आरक्षित केटेगरी के अभ्यर्थी बहाली पत्र की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए है. धरने पर बैठे अभ्यर्थी लगातार अनुप्रिया पटेल से मिलने की मांग पर अड़े हुए हैं।

प्रदर्शन के दौरान युवती की बिगड़ी तबियत

बता दें कि अपनी 3 आधिकारिक मांगों को लेकर 69 हज़ार शिक्षक लगातार धरना पर बैठे हुए हैं. उन्होंने मांग के तौर पर कहा है कि हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन किया जाए, नई लिस्ट तैयार कर नियुक्त किया जाए और पुरानी लिस्ट बनाने वालो को खत्म किया जाए . उधर मंत्री आशीष पटेल के सरकारी आवास के बाहर भी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है, जिसमें एक युवती की तबीयत बिगड़ गई. इस दौरान युवती को आशीष पटेल के आवास के अंदर भेजा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आशीष एवं अनुप्रिया फिलहाल अपने आवास पर मौजूद नहीं हैं. वह प्रयागराज में हैं. लौट कर अभ्यर्थियों से मुलाकात करेंगे.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र की मांग

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल का कहना है कि साल 2018 में यह नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी। जब इसका नतीजा आया तो इसमें बड़े लेवल पर आरक्षित वर्ग के लोगों के साथ गलत हुआ और उन्हें नौकरी देने से इंकार कर दिया गया। काफी मसक्कत के बाद 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाई कोर्ट के डबल पीठासीन ने फैसला सुनाया कि नियमों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिया जाएं। इस मौके पर उन्होंने आगे कहा कि अब सरकार इस प्रकरण का समाधान निकालें और जल्द ही एक नोटिस जारी करके क्लियर करें कि पीड़ित अभ्यर्थियों की बहाली कब की जायेगी।

Latest news
Related news