Thursday, November 21, 2024

प्रयागराज में हॉस्पिटल बना अखाड़ा, कर्मचारियों और मरीज के परिजनों को बीच हुई कुश्ती

लखनऊ : यूपी के प्रयगाराज से चिंता की खबर सामने आई है। जिले के एक अस्पताल में मरीज के परिजनों से अस्पताल के कुछ डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने हाथापाई की है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. घटना मेडिकल कॉलेज की स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल की है. मरीज का परिवार बांदा जिले से महिला का इलाज कराने पंहुचा था. जांच रिपोर्ट दिखाने को लेकर मरीज के परिवार वालों की डॉक्टर से बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर डाक्टरों ने झुंड बनाकर रोहित नाम के युवक की जमकर पिटाई कर दी।

मरीज के परिवार वालों की जमकर पिटाई

बता दें कि मरीज के परिजन की पिटाई उसके मां और परिवार वालों के सामने ही की गई। बचाव करने आए परिवार के अन्य लोगों के ऊपर भी लात घूंसा चलाया गया। इस घटना में पीड़ित परिवार लगातार चीख पुकार करता रहा। इस दौरान हॉस्पिटल में अफरा तफरी मच गई।

शिकायत के बावजूद मामला दर्ज नहीं हुआ

इस दौरान परिवार के कुछ लोग पिटाई का वीडियो बनाने लगा तो उसके मोबाइल भी छीन लिया गया। बेटे की पिटाई देख कर मां की तबीयत बिगड़ गई. बता दें कि यह बुजुर्ग महिला परिवार के साथ अपने बहू का इलाज कराने के लिए अस्पताल आई थी. यह पूरी घटना सोमवार शाम की बताई गई है. इस मामले में प्रयागराज थाने में मामला भी दर्ज की गई है हालांकि पुलिस ने अभी मामले दर्ज नहीं किया है. पुलिस वालों का कहना है कि जांच के बाद ही मुक़दमा फाइल करेंगे।

Latest news
Related news