लखनऊ : यूपी के कन्नौज जिले के दुष्कर्म मामले में आरोपी नवाब सिंह यादव की परेशानिया खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस घटना की जांच कर रही पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता एवं आरोपी नवाब सिंह का DNA मैच हुआ है, जिससे रेप की पुष्टि हुई है. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट मिली है. नवाब सिंह यादव ने एक लड़की से रेप किया है. विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट से इसकी सच्चाई सामने आई है।
बीजेपी नेता दिनेश शर्मा की प्रतिक्रिया
कन्नौज रेप केस में पीड़िता और आरोपी नवाब सिंह के डीएनए मैच पर यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता दिनेश शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि सपा लगातार डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे थे. अब डीएनए नतीजे भी आ गए हैं. अब देखने वाली बात यह है कि सपा की तरफ से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। ऐसा ही उनका आचरण और चरित्र भी है।
रेप के मामले में नवाब सिंह हुए अरेस्ट
दरअसल, कन्नौज में सपा के पूर्व ब्लॉक चीफ नवाब सिंह यादव को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. नवाब सिंह का डीएनए लड़की के सैंपल से मैच हो गया. यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि डीएनए रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. पुलिस ने 12 अगस्त को एक लड़की से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया था।