Sunday, November 24, 2024

लोहिया यूनिवर्सिटी में आईपीएस की बेटी की मौत, कमरे में मिली बेहोश

लखनऊ: राजधानी लखनऊ से बड़ी दुखद ख़बर सामने आई है। राजधानी में एक IPS अफसर की बेटी (अनिका रस्तोगी) की महज 21 साल की उम्र में मौत हो गई। वह डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में LLB तीसरे साल की स्टूडेंट थी। यूनिवर्सिटी गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में पुलिस अधिकारी की बेटी अनिका बेहोशी की स्थिति में जमीन पर पड़ी थी।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

इस घटना की जानकारी जैसे ही हॉस्टल वालों को मिली, उसे एम्बुलेंस से अपोलो मेडिक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने अनिका को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता आईपीएस संतोष रस्तोगी हैं। अभी NIA में IG रैंक के पदाधिकारी हैं और चीफ विजिलेंस अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

जबरन गेट खोला तो जमीन पर लेटी थी अनिका

अनिका ने बीते दिन शनिवार शाम क्लाइंट काउंसिलिंग में यूनिवर्सिटी के बाकी स्टूडेंट्स के साथ भाग लिया। इसके बाद वह रात्रि के समय खाना खाने पहुंची। खाने के बाद रात करीब 9.30 बजे वह हॉस्टल में आई। रात करीब 10 बजे जब उसकी रूम मेट आई, तो कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इस दौरान वार्डन भी मौके पर आई। जोड़ से धक्का देकर गेट खोला गया, तो अनिका जमीन पर पड़ी थी। आनन-फानन में उसे अपोलो अस्पताल ले जाया गया।

घरवाले पहुंचे यूनिवर्सिटी कैंपस

घटना को लेकर लोहिया यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. शशांक शेखर ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि अनिका की हार्ट अटैक से मौत हुई है। अनिका एक अच्छी छात्रा थी। उसे मैंने भी कई बार पढ़ाया था। वह हमेशा आगे की सीट पर बैठा करती थी। उन्होंने कहा कि अनिका का सिलेक्शन CLAT (Common Law Admission Test) के माध्यम से हुआ था। बता दें कि मृतका अनिका के परिवार वाले भी नोएडा से यूनिवर्सिटी पहुंच गए हैं। आज रविवार सुबह शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

Latest news
Related news