Wednesday, November 27, 2024

Kanpur Airport: अब नो झंझट, कानपुर से हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट, टिकट की बुकिंग शुरू

लखनऊ : वैसे तो कानपुर से कुछ सीमित शहरों के लिए हवाई यात्रा की सुविधा दी जा रही है, शहरों में दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई शामिल हैं, लेकिन कुछ दिन पहले ही कानपुर से हैदराबाद तक हवाई यात्रा का शेड्यूल जारी किया गया था. इंडिगो कंपनी ने इस फ्लाइट को शुरू करने के लिए अपनी सहमति दे दी थी. अब पहली उड़ान की तारीख तय हो गई है जिसमें इंडिगो का विमान कानपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगा.

27 सितंबर से कानपुर से हवाई यात्रा शुरू

बता दें कि कानपुर शहर को औद्योगिक राजधानी कहा जाता है और इस शहर से कई अन्य शहरों में व्यापार होता रहा है। इस बिजनेस में एक दिक्कत हमेशा आती थी कि कम समय में एक शहर से दूसरे शहर तक सामान को पहुंचना। इस परेशानी को दूर करने के लिए कानपुर में एयर टर्मिनल बनाया गया। वहीं कानपुर से 3 शहरों के लिए हवाई यात्रा शुरू की गई। कहा जा रहा था कि कानपुर से दूसरे शहरों के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी। अब इसकी शुरुआत हैदराबाद शहर से हो गई है. अब हैदराबाद से कानपुर और कानपुर से हैदराबाद पहुंचना आसान हो जाएगा। 27 सितंबर से कानपुर के नए टर्मिनल से ये हवाई यात्रा शुरू होगी. इसके लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू है।

हफ्ते में चार दिन कर सकते हैं हवाई सफर

फिलहाल दिल्ली और मुंबई के लिए रोजाना हवाई सफर की सुविधा मिल रही हैं, जबकि बेंगलुरु के लिए सप्ताह में 3 दिन इसकी सुविधा मिलती हैं और अब कानपुर से हैदराबाद के लिए सप्ताह में 4 दिन नई उड़ान शुरू की जाएगी. इसमें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार शामिल हैं। हालांकि, अनुमान है कि जल्द ही शहर से दर्जनों शहरों के लिए उड़ानें संचालित की जाएंगी।

एयर पोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार ने की पुष्टि

इस संबंध में एयर पोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया है कि अब एक सिटी से दूसरे सिटी कम समय में पहुंचना सुगम हो जाएगा. इसके लिए पहली शुरुआत हैदराबाद की फ्लाइट से हुई है. और इसके लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. 27 सितंबर ये कानपुर के नए टर्मिनल से ये हवाई सुविधा मिलनी शुरू होगी।

Latest news
Related news