Sunday, November 10, 2024

Kannauj News: अखिलेश यादव के कार्यकर्ताओं के मारपीट का वीडियो वायरल! पार्टी ने कहा…

लखनऊ : कन्नौज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पार्टी मुखिया और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव को माला पहनाने को लेकर समर्थकों के बीच मारपीट हो गई. हालांकि बाद में समर्थकों को समझाकर मामला शांत करा दिया गया. मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. अब इस वीडियो को लेकर पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया आई है.

मारपीट की वीडियो को बताया गलत

मारपीट की वीडियो पर सपा की ओर से इस पर प्रतिक्रिया आई है, पार्टी ने इस बात से इनकार किया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं के बीच किसी भी तरह की लड़ाई से इनकार किया है. पार्टी ने कहा है कि यह समर्थकों के बीच की लड़ाई नहीं थी, बल्कि भीड़ में एक जेबकतरा था, जिसे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीटा. कन्नौज एसपी ने भी समाजवादी पार्टी समर्थकों के बीच मारपीट की खबर से इनकार किया है. सपा ने कहा है कि समर्थकों के बीच कोई झड़प नहीं हुई है, बल्कि इस भीड़ में जेब कतरा को दबोचा गया था जिसके साथ समर्थकों ने हाथापाई की है।

कनौज पहुंचे थे अखिलेश

दरअसल, सपा मुखिया और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव शुक्रवार (30 अगस्त 2024) को छिबरामऊ दौरे पर थे। इस दौरान उनका कई स्थानों पर स्वागत किया गया. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज के गौरियापुर गांव में पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे की मां के निधन पर उनके परिजनों से मिलने और साथ में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। बता दें मुख्य कार्यक्रम ताजपुर रोड पर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव डॉक्टर मतीन हुसैन के आवास पर आयोजित था. रोचक बात है कि मतीन हुसैन ने आम चुनाव में अखिलेश यादव की जीत के संकल्प को लेकर अपने घर के दरवाजे पर काफी ऊंचाई पर साइकिल भी लटकाई थी.

Latest news
Related news