Friday, November 22, 2024

OBC Commission: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, राजेश वर्मा बने पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, लिस्ट में इनका नाम भी शामिल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले कई माह से खाली चल रहे यूपी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश की योगी सरकार ने ओबीसी आयोगी में एक अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष और 18 सदस्य नामित किये हैं। जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है।

ओबीसी आयोग का चीफ राजेश वर्मा बने

सीतापुर के पूर्व सांसद राजेश वर्मा को ओबीसी आयोग का चीफ बनाया गया है। उनके साथ-साथ 2 उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली और सूर्य प्रकाश पाल को बनाया है। जबकि दो दर्जन सदस्यों को भर्ती किया गया है। इस सभी सदस्यों को एक वर्ष के लिए कार्यभार सौंपा गया है। इस सूची में भाजपा ने जिन लोगों को शामिल किया है उसके माध्यम से पिछड़ों और अति पिछड़ों को साधने की कोशिश है। वहीं सहयोगी दल के नेताओं को भी जिम्मेदारी दी है।

इनके नाम लिस्ट में शामिल

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में राजेश वर्मा को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं 24 सदस्य की भी नियुक्ति हुई है। जिनमें चंदौली के सतेंद्र कुमार बारी, सराहनपुर के मेलाराम पवार, मऊ के विनोद यादव, चंदौली के शिव मंगल बियार, अयोध्या से वासुदेव मौर्य, गोरखपुर से चिरंजीवी चौरसिया, झांसी कुलदीप विश्वकर्मा, लखनऊ से लक्ष्मण सिंह, सुल्तानपुर से घनश्याम चौहान, गाजीपुर से चिरंजीवी चौरसिया, गोरखपुर से जनार्दन गुप्ता का नाम शामिल हैं।

Latest news
Related news