Thursday, November 21, 2024

UP News: राहुल गांधी की मांग के बाद एक्शन में आई योगी सरकार, अर्जुन पासी हत्याकांड में कार्रवाई शुरू

लखनऊ : यूपी के रायबरेली में कुछ माह पहले अर्जुन पासी हत्याकांड का मामला सामने आया, जो आज भी तूल पकड़ें हुए हैं। इसको लेकर रायबरेली सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद योगी सरकार अलर्ट मोड में है। योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज को सस्पेंड कर दिया है।

थाना प्रभारी को हटाया गया

बता दें कि थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज को एसपी अभिषेक अग्रवाल ने निलंबित कर दिया है। वहीं नसीराबाद थाने की कमान शिवकांत पांडेय को दी गई है। इतना ही नहीं भदोखर थाने की जिम्मेदारी डीएन तिवारी को दी गई है। कुछ दिन पहले अर्जुन पासी की गोली मारकर जान ले ली गई थी। मर्डर कांड में 6 आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं आरोपी विशाल सिंह के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। रायबरेली सांसद राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे थे। नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव में अर्जुन पासी की हत्या की गई थी.

प्रशासन पर उठायें कई सवाल

इसके साथ-साथ अर्जुन पासी मर्डर कांड की विवेचना ट्रांसफर हो गई है. रायबरेली से विवेचना का ट्रांसफर उन्नाव पुलिस को दी गई है. परिजनों और राहुल गांधी ने जिलाधिकारी, एसपी पर कई सवाल उठाए थे. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि आरोपी विशाल सिंह को इस मामले में बचाया जा रहा है।

सख्त कार्रवाई की मांग

राहुल गांधी ने अपनी लिखी हुई पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की थी कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाए और आगे जो भी एक्शन हो उसकी सूचना उन्हें भी बताया जाए. कांग्रेस नेता के पत्र के बाद सपा का प्रतिनिधिमंडल भी गया था. समाजवादी पार्टी ने भी सरकार से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

Latest news
Related news