Wednesday, October 23, 2024

Bank Account: प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलने में यूपी नंबर-1 पर, कार्ड बांटने की रेस में भी अग्रणी

लखनऊ। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना ने बुधवार को अपने 10 साल पूरे कर लिए है। पूरे देश में इन 10 साल में अब तक 53 करोड़ से ज्यादा प्रधानमंत्री जनधन खाते खोले गए हैं। पूरे देश में 10 साल में अब तक 53 करोड़ से ज्यादा प्रधानमंत्री जनधन खाते खुलवाए गए है। यूपी के प्रधानमंत्री जनधन खाते खोलने वाले राज्यों में सबसे आगे है।

खुल 18 फीसदी खाते यूपी में खोले गए

प्रदेश में 9.46 करोड़ से ज्यादा जनधन योजना के खाते खोले गए है। जो देश में खोले गए कुल खातों का 18 प्रतिशत है। सबसे खुशी की बात यह है कि इसमे भी करीबन 5 करोड़ पीएम जनधन खाताधारक महिलाएं है। पीएम जनधन अकाउंट के माध्यम से रूप कार्ड बांटे गए है। अकाउंट के कार्ड बाटंने की प्रतियोगिता में भी यूपी सबसे आगे है। यूपी की योगी सरकार केंद्र की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू कर रही है। जिसके कारण विभिन्न योजनाओं को लागू करने में उत्तर प्रदेश में यूपी नंबर वन है। उत्तर प्रदेश में बीते 10 साल में गरीबों के जनधन खाते खोलने को प्राथमिकता दी गई है। जिसका रिजल्ट यह रहा कि 21 अगस्त तक प्रदेश में टोटल 9,46,62,464 लाभार्थियों के जनधन खाते खोले जा चुके हैं।

जनधन खातों को प्राथमिकता दी

खाता खुलवाने वालों में सबसे ज्यादा संख्या में ग्रामीण और सेमी शहरी क्षेत्रों के लोग है। जहां 6,81,66,123 लोगों के अकाउंट खोले गए हैं। इस प्रकार शहरी और मेट्रो बैंक ब्रांच के जरिए 2,64,96,341 खाते खोलने में सफलता हासिल हुई है। यूपी में सभी खोले गए जनधन खातों में 21 अगस्त तक कुल मिलाकर 48,525.75 करोड़ रुपए की धनराशि जमा है जो कुल धनराशि का 21 फीसदी से अधिक है। अन्य राज्य की बात करें तो यूपी के बाद बिहार का नंबर आता है जहां दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा खाते खोले गए है। बिहार में 6,06,80,517 खाते खोले गए है।

Latest news
Related news