Friday, November 22, 2024

Rain: चंदौली में बारिश बनी मुसीबत का कारण, स्कूल और कॉलोनियां बनीं तालाब

लखनऊ। इन दिनों पूर्वी यूपी के चंदौली समेत आसपास के इलाकों में पिछले 3 या 4 दिनों से रूक-रूककर बारिश हो रही है। बीती रात चंदौली जनपद में हुई भारी बरसात स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों के लिए भी मुसीबत बनकर सामने आई।

रिहायशी इलाकों में जल जमाव

रिहायशी इलाकों में जल जमाव हो गया। वहीं दूसरी ओर स्कूल परिसर भी तालाब बन गए है। ऐसे में न केवल आम लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्कूली छात्र-छात्राएं और शिक्षकों के लिए भारी बारिश परेशानी खड़ी करती दिखाई दे रही है। भारी बरसात के कारण एक ओर जहां पूरा स्कूल परिसर पानी से भर गया है। वहीं दूसरी ओर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की कई कॉलोनी चाहे गुरुद्वारा कॉलोनी हो या फिर कृष्णा नगर कॉलोनी,हर जगह बाढ़ जैसै हालात उत्पन्न हो गए है। निचले इलाकों में तो कई फुट तक पानी पहुंच गया है।

नाली में भी जल जमाव

वहीं दूसरी तरफ नालियां भी जाम होती नजर आ रही है। जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। रातभर हुई बरसात के कारण आलम यह है कि एक तरफ जहां शहर में अलग-अलग कॉलोनी में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं दूसरी तरफ शहर के रास्ते और स्कूल परिसर भी तालाब में परिवर्तित हो गए है। स्कूल के शिक्षकों और बच्चों के मुताबिक जल भराव के कारण पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही जल भराव के कारण कीड़े-मकोड़े और अन्य जीवों के आने की शंका भी बढ़ गई है।

Latest news
Related news