लखनऊ। यूपी के बहराइच जिले में भेड़िए का आतंक लोगों के लिए एक बड़ी मुश्किल बन गया है। बुधवार रात को राजपुर कलां गांव में भी एक भेड़िया देखने को मिला है। जिसने स्थानीय लोगों के मन में डर पैदा हो गया है। गांव वालों ने भेड़िए को देखा और उसे घेरने का प्रयास किया। लोगों ने जब टार्च जलाकर लाइट दिखाई तो भेड़िया जंगल की तरफ भाग गया।
30 गांव में दिखा भेड़िया
इन दिनों बहराइच जिले के करीबन 30 गांव में भेड़िए का आतंक देखा गया है। पिछले 2 महीनों में भेड़ियों ने 7 लोगों को अपना शिकार बनाया है। जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल है। वहीं दर्जनों लोगों को भेड़िए ने घायल किया है। जिले के उत्तरी भागों में विशेषतौर पर तराई वाले इलाकों में जैसे चकिया, निशानगारा,सुजौली, बिछिया, मिहींपुरवा और बघौली के जंगलों में ये खतरनाक भेड़िए काफी सक्रिय है। यहां तक कि कतर्नियाघआट के इलाके में भी यहीं हालात बने हुए है। वहां भी आदमखोर भेड़िए का आतंक जारी है।
कमजोर को बनाया शिकार
जिला विभाग के अनुसार अब तक 3 आदमखोर भेड़ियों को पकड़ा गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भेड़िए सक्रिय है। इन्हें पकड़ने के लिए ड्रोन और ट्रेंकुलाइजर की मदद ली जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक जब भेड़िए अपना स्वाभाविक शिकार करने में असफल हो जाते है तो वह कमजोर शिकार की तलाश करते है। ऐसे में वह महिलाओं और बच्चों को अपना शिकार बनाते है।