Thursday, September 19, 2024

अपने कुकर्मों की वजह से…यूपी में मुस्लिम और यादव अधिकारियों के तबादले पर बोले रामगोपाल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी कुछ दिनों में 10 विधासनभा सीटों पर उपचुनाव होने है। ऐसे में चुनाव से पहले अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर लगातार विवाद उठ रहे है. सपा का आरोप है कि जिन विधानसभा चुनावी क्षेत्रों में चुनाव होना हैं, वहां मुस्लिम और यादव अधिकारियों के तबादले शुरू हो गए हैं। इस फैसले पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

चुनाव आयोग से की शिकायत

इस मामले पर सपा के प्रतिनिधिमंडल ने भारत चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. सपा प्रतिनिधिमंडल में प्रोफेसर और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव और सपा सांसद जावेद खान शामिल थे। प्रोफेसर रामगोपाल यादव और जावेद खान ने केंद्रीय चुनाव आयोग से मुलाकात कर इन तबादलों की शिकायत की.

हार के डर से तबादले शुरू

रामगोपाल ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा उपचुनाव में हार के डर से मुस्लिम और यादव अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. बीजेपी की आंतरिक रिपोर्ट में अधिकारियों के असहयोग और वोट कटवाने के मुद्दे पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह लोकसभा चुनाव अधिकारियों की वजह से नहीं बल्कि अपनी करतूतों की वजह से हारी है.

इन 10 सीटों पर उपचुनाव

बता दें कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कटेहरी, खैर और मीरापुर में उपचुनाव होना है.

Latest news
Related news