Friday, November 22, 2024

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बसपा का फैसला, अब इन राज्यों में भी लड़ेगी चुनाव

लखनऊ : आज मंगलवार, 27 अगस्त को राजधानी लखनऊ में बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी सुप्रीमों मायावती को पार्टी अध्यक्ष भी चुना गया। बैठक में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए बसपा मुखिया ने कहा कि महाराष्ट, झारखंड, जम्मू-कश्मीर व दिल्ली विधानसभा के चुनाव में दमखम के साथ पार्टी को चुनाव लड़ना है। बता दें कि पार्टी फिलहाल जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनावी मैदान में है। ऐसे में अगर पार्टी अपने कैंडिडेट को महाराष्ट्र, दिल्ली और झारखंड के चुनावी मैदान में उतारती है तो इससे बीजेपी, कांग्रेस की मुश्किल अधिक बढ़ सकती है।

इन राज्यों में मजबूती के साथ उतरने की तैयारी

बता दें कि बसपा पूरी दमखम के साथ जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। ऐसे में पार्टी ने तीन और राज्यों में होने वाले चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने का फैसला कर लिया है। पार्टी महाराष्ट्र, दिल्ली और झारखंड के विधानसभा चुनाव में भी मजबूती के साथ उतरेगी। इसके संकेत पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बसपा मुखिया ने दिया है।

आकाश आनंद को कई जगहों की ज़िम्मेदारी

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी लगातार अपना जनाधार बढ़ाने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है। BSP न सिर्फ खुद को राष्ट्रिय फलक पर अब्बल बनाना चाहती है बल्कि वह प्रदेशों में भी अच्छी पकड़ बनाने की प्लानिंग में है। इसके अलावा बीएसपी की बैठक में आकाश आनंद को कई राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है. आकाश को दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, यूपी की भी जिम्मेदारी दी गई है. कई समन्वयकों को हटा भी दिया गया है, जबकि कई समन्वयकों को एक जगह से दूसरी जगह की जिम्मेदारी दे दी गई है.

Latest news
Related news