Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • डिप्टी CM ब्रजेश पाठक बोले- अपराधियों का साथ देने वालों पर होगी कार्रवाई, एक जिला एक माफिया अब नहीं चलेगा

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक बोले- अपराधियों का साथ देने वालों पर होगी कार्रवाई, एक जिला एक माफिया अब नहीं चलेगा

लखनऊ। डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने असद और गुलाम के एनकाउंटर पर बयान देते हुए कहा है कि यूपी से माफियाओं का सफाया हो रहा है। अपराधियों का साथ देने वालों पर कार्रवाई होगी। भाजपा सरकार ने भयमुक्त समाज बनाया है। अपराधियों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं बची है। अपराधियों को सजा दिलाने […]

Advertisement
  • April 13, 2023 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने असद और गुलाम के एनकाउंटर पर बयान देते हुए कहा है कि यूपी से माफियाओं का सफाया हो रहा है। अपराधियों का साथ देने वालों पर कार्रवाई होगी। भाजपा सरकार ने भयमुक्त समाज बनाया है। अपराधियों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं बची है। अपराधियों को सजा दिलाने वाले यूपी नंबर वन है। इस दौरान डिप्टी सीएम ने पूर्व की सरकार पर भी निशाना साध दिया और कहा कि पूर्व की सरकारों ने एक जिला एक माफिया दिया, हालांकि अब अपराधियों का सफाया हो रहा है।

24 घंटे में सरेंडर करेगी शाइस्ता परवीन

बता दें कि माफिया अतीक का परिवार मिट्टी में मिल चुका है। यूपी STF की टीम ने आज माफिया के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया। इसके बाद खबर आई है कि शाइस्ता परवीन 24 घंटे के अंदर सरेंडर कर सकती है। दरअसल शाइस्ता अपने बेटे की अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहती है। वहीं माफिया अतीक अहमद भी अपने बेटे असद को आखिरी बार देखना चाहता है। इसके लिए वह कोर्ट में याचिका भी दाखिल करेगा।


Advertisement