Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • यूपी: आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष का निधन, मायावती-अखिलेश समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

यूपी: आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष का निधन, मायावती-अखिलेश समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का गुरुवार को निधन हो गया है। वे काफी दिनों से बीमार थे। बीमारी के कारण उन्हें रायबरेली से लखनऊ लाया गया था। गुरुवार को डालीगंज स्थित नदवा मदरसे में उन्होंने आखिरी सांस ली। मायावती ने दी श्रद्धांजलि मौलाना राबे हसनी के […]

Advertisement
  • April 13, 2023 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का गुरुवार को निधन हो गया है। वे काफी दिनों से बीमार थे। बीमारी के कारण उन्हें रायबरेली से लखनऊ लाया गया था। गुरुवार को डालीगंज स्थित नदवा मदरसे में उन्होंने आखिरी सांस ली।

मायावती ने दी श्रद्धांजलि

मौलाना राबे हसनी के निधन पर कई नेताओं ने शोक प्रकट किया है। बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि लखनऊ के विश्व विख्यात दारुल उलूम नदवातुल उलेमा के प्रमुख, आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष व मौलाना अली मियाँ के करीबी सैयद मोहम्मद राबे हसनी नदवी के आज इंतकाल की खबर अति-दुःखद है। उनके परिवार तथा दुनिया भर में रहने वाले उनके तमाम चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

अखिलेश यादव ने कही ये बात

वहीं सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने दुःख प्रकट करते हुए कहा है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदर हज़रत मौलाना राबे हसनी नदवी साहब का इंतकाल, बेहद दुःखद है। दिवंगत आत्मा को ईश्वर शांति दे। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।


Advertisement