लखनऊ : यूपी के बिजनौर में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टला है. फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी. इंजन से जुड़ी गाड़ियां आगे बढ़ गईं। 8 डिब्बे दौड़कर रेलवे ट्रैक पर रुक गए. अच्छी बात ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
आज सुबह-सुबह हुआ हादसा
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे में अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. घटना आज (25 अगस्त 2024) सुबह करीब 4 बजे की है. हादसे के समय ट्रेन की स्पीड 80 से अधिक थी.
स्योहारा और धामपुर स्टेशन के बीच हुआ हादसा
हादसा स्योहारा और धामपुर स्टेशन के बीच हुआ। चक्रमल गांव के पास एस 3 और एस 4 बोगियों के बीच कपलिंग टूट गई. इसके चलते इंजन 13 डिब्बों को लेकर 4 किलोमीटर आगे बढ़ गया, जबकि बाकी 8 डिब्बे पीछे रह गए। हादसे का पता तब चला जब ड्राइवर गार्ड से संपर्क नहीं कर सका।
हादसे पर पुलिस ने दिया बयान
पुलिस के मुताबिक, पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे कई अभ्यर्थी ट्रेन में बैठे थे. पुलिस और प्रशासन ने आनन-फानन में सभी को बस और अन्य साधनों से परीक्षा केंद्र भेजा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ है. गनीमत यह रही कि किसान एक्सप्रेस के पीछे कोई अन्य ट्रेन नहीं आ रही थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। यात्रियों को भी उनके सुरक्षित गंतव्य तक भेज दिया गया है.