लखनऊ। यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा के लिए सिर्फ उत्तर प्रदेश से ही नहीं, बल्कि 27 अन्य राज्यों व आठ केंद्र शासित प्रदेशों के 6,30,481 अभ्यर्थी परीक्षा में अपनी किस्मत आजमाने आएंगे। यूपी पुलिस का परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से दोबारा परीक्षा आयोजित कराई गई है। दूसरी बार परीक्षा आयोजित होने पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। सीएम योग के निर्देश पर एग्जाम सेंटरों के आसपास की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी।
सीसीटीवी कैमरों की जांच करें
23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को प्रदेश के 67 जिलों में पुलिस भर्ती के पेपर होने है। परीक्षा में सुरक्षा प्रबंधों में तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। यूपी सरकार इस बार किसी भी तरीके का रिस्क नहीं लेना चाहती। डीजीपी प्रशांत कुमार ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत निर्देश दिए हैं। बड़े शहरों में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने भी खास ध्यान दिया जा रहा है। डीजीपी का कहना है कि परीक्षा केंद्रों के आवागमन मार्ग पर स्थित सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए कि वह चल रहे है या नहीं। यदि आवश्यकता हो तो नए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएं जाएं। एग्जाम सेंटर और उसके आस-पास की जगह पर ड्रोन से निगरानी की जाए।
देशभर से अभ्यर्थी परीक्षा देंगे
सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 48,17,441 अभ्यर्थिय कई राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों से पेपर देने यहां आएंगे है। जिनमे उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक 2,67,296 अभ्यर्थी बिहार से आएंगे। उत्तर प्रदेश परीक्षा में मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत देशभर से अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे।