Saturday, November 9, 2024

UP Politics: यूपी में आज होगी BJP और RSS की अहम बैठक, सीएम योगी समेत ये मंत्री होंगे मौजूद

लखनऊ : आमचुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन से यूपी में पिछड़ने के बाद बीजेपी में कथित तौर पर खटपट है. इस बीच कई मौकों पर समन्वय और सद्भाव स्थापित करने की कोशिशें हुईं. (UP Politics) दावा किया गया कि यूपी भाजपा चीफ भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा आलाकमान और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य के राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की थी।

शाम 7 बजे सीएम आवास पर बैठक का आयोजन

अब 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले बीजेपी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ से अरुण कुमार समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इस बैठक में उपचुनाव, संगठन और सरकार के बीच समन्वय समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. (UP Politics) जानकारी के मुताबिक, यह बैठक बुधवार शाम 7 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर होगी.

अरुण कुमार के पास संघ और बीजेपी समन्वय की जिम्मा

बता दें कि अरुण कुमार की सीएम आवास पर सीएम योगी समेत यूपी बीजेपी के कोर ग्रुप के साथ बैठक प्रस्तावित थी. (UP Politics) अरुण कुमार के पास संघ और बीजेपी के बीच समन्वय की जिम्मेदारी है.

Latest news
Related news