Friday, September 20, 2024

यूपी: असद के मौत पर आया मायावती का बयान, कहा- मामले की हो उच्च-स्तरीय जांच

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के साथ शूटर गुलाम भी मारा गया है। यूपी STF की टीम ने दोनों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है। इस मामले में बसपा प्रमुख मायावती का बयान सामने आया है। मायावती ने ट्वीट का इस एनकाउंटर की जांच करने की बात कही है।

मायावती ने की ये मांग

बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है।

अखिलेश ने एनकाउंटर को बताया झूठा

बता दें कि इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे। अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को झूठा करार देते हुए लिखा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।

Latest news
Related news