लखनऊ। कन्नौज रेप कांड में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की आरोपी बुआ को अपनी हिरासत में लिया है। बुआ ही उसे सपा नेता नवाब सिंह यादव आवास पर लेकर गई थी। पुलिस बुधवार यानी आज बुआ को कोर्ट में पेश कर सकती है। घटना के बाद से ही फरार थी। पुलिस बुआ की तलाश कर रही थी।
बुआ ने आरोपी के आरोपो को झूठा बताया
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की रात को पुलिस ने पीड़िता की बुआ को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो तिर्वा इलाके से देर रात अपने मायके जा रही थी। आरोप है बुआ ही नाबालिग को नवाब सिंह के आवास पर लेकर गई थी। घटना के बाद भी वो मीडिया के सामने आकर भी नवाब सिंह को बेगुनाह बता रही थी। उसने रेप को आरोपों को भी राजनीति से प्रेरित बताया था। पीड़िता के माता-पिता ने बुआ को आरोपी बताया था और उस पर रेप जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। नाबालिग ने भी आरोप लगाया था कि जब नवाब सिंह ने इस वारदात को अंजाम दिया तो बुआ कमरे के बाहर ही थी।
सपा नेता और बुआ के बीच शारीरिक संबंध
पीड़िता ने बचाने के लिए कई बार आवाज भी लगाई, लेकिन उसने नाबालिग की मदद नहीं करी। मां की तहरीर के बाद पुलिस ने बुआ को भी इस मामले में नवाब सिंह के साथ आरोपी बनाया था। जिसके बाद वो फ़रार चल रही थी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने भी बुआ की गिरफ्तारी की बात की पुष्ट की है। उन्होंने बताया कि बुआ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया था। जिसके बाद मंगलवार की रात को पुलिस ने बुआ को गिरफ्तार कर लिया। रेप केस में आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि बीते 5-6 साल नवाब सिंह यादव को जानती थी दोनों के बीच शारीरिक संबंध थे।