Sunday, November 24, 2024

माफिया अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर बोले एडीजी- कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि कानून-व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी सामने रखी।

माफियाओं को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध पुलिस

स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी एसटीएफ की प्रशंसा की और बधाई देते हुए कहा कि हम माफियाओं को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अतीक और अशरफ के काफिले पर हमले का इनपुट था। खबर मिली थी कि ये उन्हें अटैक कर छुड़ा सकते है। यूपी एसटीएफ की टीम पर गोली चलाते हुए सबने देखा। अभियुक्तों के पास से विदेशी हथियार बरामद हुए है। असद के पास से ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर मिली है।

अखिलेश ने एनकाउंटर को ठहराया झूठा

बता दें कि यूपी STF की टीम ने आज माफिया अतीक अहमद के बेटे को मार गिराया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा है कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।

Latest news
Related news