Friday, November 22, 2024

Mahakumbh: महाकुंभ 2025 के लिए चलाई जाएगी 900 स्पेशल ट्रेने, रेल हादसों को रोकने की तैयारी

लखनऊ। भारतीय रेलवे प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों में लग गया है। महाकुंभ को देखते हुए रेलवे यूपी के लिए 900 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना पर काम कर रहा है। इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने बड़ी जानकारी दी है। जय वर्मा ने बताया कि स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही प्रयागराज जिले के आसपास के 9 स्टेशनों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस किया जा रहा है।

रेल हादसों को रोकने की तैयारी

रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा सिन्हा का कहना है कि जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए रेलवे पूरी तरह से तैयार है। 2019 में आयोजित हुए कुंभ मेले में जहां 530 स्पेशल ट्रेनें रेलवे की ओर से चलाई गई थी। वहीं वर्ष 2025 के महाकुंभ के लिए रेलवे ने 900 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। महाकुंभ में नियमित रूप से रेलवे की तरफ से पेट्रोलिंग की जाएगी। इसके साथ ही जो विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां हैं वह भी अलर्ट मोड में रहेंगी। ताकि रेलवे ट्रैक को लेकर होने वाले हादसों को नियंत्रित और रोका जा सके। दरअसल, महाकुंभ 2025 में 30 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु के आने की उम्मीद है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं में 10 से 15 फीसदी श्रद्धालु रेलवे से यात्रा करते हैं।

कोच में भी कैमरे लगाए जाएंगे

इसके लिए प्रयागराज और आस-पास के स्टेशनों पर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। अंडरपास और ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। प्रयागराज जंक्शन स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल किया गया है। इस स्टेशन का पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है। रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने यह भी बताया कि ट्रैक की मॉनिटरिंग के लिए लोकोमोटिव और यार्ड में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन सभी कैमरे को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से भी जोड़ा जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। इसलिए कोच में भी कैमरे लगाए जा रहे हैं। रेलवे में कवच योजना भी पूरी तरह से लागू की जा रही है।

Latest news
Related news