Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Asad Ahmed: असद और गुलाम के एनकाउंटर पर खुश हुआ उमेश पाल का परिवार, मां बोलीं – योगी राज में देर हैं अंधेर नहीं

Asad Ahmed: असद और गुलाम के एनकाउंटर पर खुश हुआ उमेश पाल का परिवार, मां बोलीं – योगी राज में देर हैं अंधेर नहीं

लखनऊ। सीएम योगी ने उमेश पाल के हत्यारे असद और शूटर गुलाम को आखिरकार मिट्टी में मिला ही दिया। असद और गुलाम के मारे जाने से उमेश पाल का परिवार बहुत खुश है। उमेश पाल की मां शांति पाल ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा है कि ‘योगी राज में देर हैं अंधेर […]

Advertisement
  • April 13, 2023 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। सीएम योगी ने उमेश पाल के हत्यारे असद और शूटर गुलाम को आखिरकार मिट्टी में मिला ही दिया। असद और गुलाम के मारे जाने से उमेश पाल का परिवार बहुत खुश है। उमेश पाल की मां शांति पाल ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा है कि ‘योगी राज में देर हैं अंधेर नहीं’ . वहीं उमेश पाल की पत्नी ने कहा है कि अब इंसाफ की शुरुआत हुई है। इसके लिए मैं योगी जी का धन्यवाद करती हूं।

मिट्टी में मिला असद

बता दें कि झांसी में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया असद अतीक के तीसरे नंबर का बेटा था। उसका बड़ा बेटा उमर पहले से ही लखनऊ जेल में बंद है। जबकि दूसरे नंबर का बेटा अली नैनी जेल में है। चौथे और पांचवे नंबर के नाबालिग बेटे उमेश पाल हत्याकांड के बाद से बाल सुधार गृह राजरूपपुर में हैं।

उमेश को मारने वाला मारा गया

मालूम हो कि 5 लाख के इनामी असद का झांसी में एनकाउंटर हो गया है। प्रयागराज एसटीएफ की टीम ने इनामी असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर कर दिया है। 24 फरवरी 2023 को असद समेत पांच शूटरों ने उमेश पाल को गोलियों से भून दिया गया था।


Advertisement