Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव एलिमेंट मिलने से मचा हड़कंप

लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव एलिमेंट मिलने से मचा हड़कंप

लखनऊ : लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में रेडियोएक्टिव तत्व मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद कार्गो एरिया को खाली कराया गया. NDRF की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक जांच के लिए जब सामान की स्कैनिंग की गई तो उसमें रेडियोएक्टिव तत्व मिला. फिलहाल इस बात की जांच […]

Advertisement
लखनऊ एयरपोर्ट
  • August 17, 2024 8:33 am IST, Updated 6 months ago

लखनऊ : लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में रेडियोएक्टिव तत्व मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद कार्गो एरिया को खाली कराया गया. NDRF की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक जांच के लिए जब सामान की स्कैनिंग की गई तो उसमें रेडियोएक्टिव तत्व मिला. फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि रेडियोएक्टिव तत्व एयरपोर्ट तक कैसे पहुंचा?

मामले में एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया

इस मामले में CCSI (चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट) के प्रवक्ता ने भी बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मेडिकल कंसाइनमेंट ने रेडियोधर्मी एलिमेंट के लिए अलार्म अलर्ट कर दिया है। अलार्म की वजह का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को मौके पर बुलाया गया है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. इससे एयरपोर्ट के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है.

लकड़ी के बक्से में पैक मिला रेडियोएक्टिव तत्व

बता दें कि रेडियोधर्मी तत्व एक लकड़ी के बक्से में पैक किया गया था। इसी दौरान ये लीक हो गया. जिससे अलार्म बजने लगा। अलार्म बजते ही सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गए। इसके बाद एनडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया है. फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि यह एलिमेंट हवाई अड्डे पर कहां से और कैसे पहुंचा।


Advertisement