लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से वाहन पर सवार तीन कांवरियों की जान चली गई. इस दौरान 15 से अधिक कांवरिया घायल हो गये. इस मामले की पुष्टि पुलिस ने की है. कौशांबी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कांवरिए एक वाहन से निकले थे और शुक्रवार को मथुरा और अयोध्या के दर्शन करने के बाद वाराणसी जा रहे थे. तभी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे NH 2 पर गुलामी पुर गांव के पास एक अज्ञात बड़े ट्रक ने इस गाड़ी में टक्कर मार दी.
चालक की खोजबीन जारी
पुलिस का कहना है कि इसके अलावा अजय पाल, दिलीप, राकेश पाल, अखिलेश पाल, परमेश्वर, रितेश, सुबोध, बृहस्पति देवी, भोला पाल, बाबूलाल, अंकित, आरती, विवेक जयसवाल, ललिता देवी और ड्राइवर महेश्वर प्रजापति घायल हो गये हैं. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज कौशांबी और प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया। पुलिस टीम आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने में जुटी है. शीघ्र ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।
ये लोग हुए घायल
इस पूरे मामले को लेकर एसपी ने बताया कि इस हादसे में तीन कांवरियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान फेकू लाल (60), मुनि प्रजापति (65) और शिवकुमारी (58) के रूप में की गई है, जो छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रहने वाले थे. इस मामले में कांवडियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज जारी है. घायलों को इलाज के दौरान कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने डॉक्टरों को भी उचित निर्देश दिये हैं.