Saturday, September 21, 2024

70th National Film Awards: नेशनल फिल्म अवार्ड का ऐलान आज, जानें किसे क्या मिला

लखनऊ : आज शुक्रवार, 16 अगस्त को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा की जा रही है। इस समारोह में कई फ़िल्मी सितारों को उनके फिल्मों और उनके कैरेक्टर के लिए सम्मानित किया जा रहा है। ऐसे में ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर तो KGF 2 को बेस्ट कन्नड़ मूवी का अवार्ड मिला है।

सीरीज ‘गुलमोहर’ के लिए मनोज बाजपेयी

नेशनल फिल्म अवार्ड 2024 में प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ ने बाजी मारी है। उन्होंने दो श्रेणियों में पुरस्कार जीते हैं। वहीं, सीरीज ‘गुलमोहर’ के लिए मनोज बाजपेयी को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। रणबीर कपूर स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। फिल्म ‘कंतारा’ के लिए ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और निथ्या मेनन, मानसी पारेख को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।

दोपहर 3 बजे जारी की जाएगी लिस्ट

बता दें कि विजेताओं की सूची दोपहर 3 बजे जारी की जाएगी. इस साल अवॉर्ड जीतने की रेस में कई फिल्में हैं। इनमें विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ से लेकर ‘कथाल’, ​​’ओएमजी 2′ और ‘थ्री ऑफ अस’ जैसे नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए विक्रांत मैसी, ममूटी और ऋषभ शेट्टी के नाम पर चर्चा हो रही है।

2023 में ऐसा रहा नेशनल फिल्म अवार्ड

अल्लू अर्जुन ने साल 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। उन्हें यह सम्मान फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए मिला। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए आलिया भट्ट और ‘मिमी’ के लिए कृति सेनन ने जीता। राष्ट्रीय पुरस्कारों की शुरुआत वर्ष 1954 में हुई थी और तब इनका नाम राज्य पुरस्कार था। उस समय केवल क्षेत्रीय भाषाओं की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को ही सम्मानित किया जाता था।

देखें किस-किसने किस कैटिगरी में अवॉर्ड जीता

बेस्‍ट मराठी फिल्‍म – वाल्‍वी
बेस्‍ट बंगाली फिल्‍म – काबेरी अंतराधन
बेस्‍ट म्‍यूजिक अवॉर्ड – प्रीतम (ब्रह्मास्‍त्र)
बेस्‍ट लिरिक्‍स अवॉर्ड – नौशाद सादर खान (फौजा)
बेस्‍ट एडिटिंग अवॉर्ड – अट्टम (मलयालम)

बेस्‍ट कन्‍नड़ फिल्‍म – KGF चैप्‍टर 1
बेस्‍ट स्‍टंट कोरियोग्राफी – KGF चैप्‍टर 1
बेस्‍ट तमिल फिल्‍म – पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1
बेस्‍ट तेलुगू फिल्‍म – कार्तिकेय 2
स्‍पेशल मेंशन अवॉर्ड – मनोज बाजपेयी (गुलमोहर)

बेस्‍ट प्रोडक्‍शन डिजाइन – अपराजितो
बेस्‍ट डायरेक्‍टर – सूरज बड़जात्‍या (ऊंचाई)
बेस्‍ट एक्‍टर – ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
बेस्‍ट एक्‍ट्रेस – नित्‍या मेनन (थिरुचित्रम्बलम), मानसी पारेख (कच्‍छ एक्‍सप्रेस)
बेस्‍ट फिल्‍म अवॉर्ड – अट्टम (मलयालम)
बेस्‍ट ताइवा फिल्‍म – सिकाइसल
बेस्‍ट मलयालम फिल्‍म – सऊदी वेल्लक्का

Latest news
Related news