लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार माफिया अतीक अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में मारा गया है। यूपी एसटीएफ की टीम ने असद को मार गिराया है। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से असद फरार था। उसके ऊपर पांच लाख का इनाम भी रखा गया था।
माफिया अतीक अहमद के बेटे अतीक के साथ शूटर गुलाम भी मारा गया है। यूपी STF की टीम दोनों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है। यूपी STF की टीम ने जानकारी दी है कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। बताया जा रहा है कि असद के पास से कुछ विदेश असलहे भी मिले है।
STF की टीम पर फायरिंग
STF ADG का कहना है कि झांसी के पास असद से पुलिस की मुठभेड़ हुई। उसने एसटीएफ की टीम पर गोली चलाई। झांसी में यूपी एसटीएफ ने असद और गुलाम को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए STF की टीम ने दोनों को मार गिराया।