Monday, November 25, 2024

UP By Election 2024: आज यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा! सियासी दल ने कसी कमर

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 समाप्त हुए कई महीने हो गए है। ऐसे में अब देश के चार राज्यों में विधानसभा और कुछ राज्यों में उपचुनाव होने हैं। इस बीच चुनाव आयोग आज शुक्रवार, 16 अगस्त को विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान करेगा। आज दोपहर 3 बजे विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। जिसमें जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव की भी घोषणा होनी है. इस बीच सबकी नजर यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भी रहेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और हरियाणा के साथ-साथ यूपी की दस सीटों पर भी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.

इन सीटों पर उपचुनाव

बता दें कि यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा हैं. इनमें से 9 सीटें सांसद का चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं, जबकि 1 सीट कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी के दोषी ठहराए जाने के बाद खाली हुई है. इस तरह प्रदेश की दस सीटों गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, खैर और मीरापुर सीटों पर उपचुनाव होना है।

उपचुनाव की तैयारियों में जुटी सभी सियासी दल

इधर यूपी में भी उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. बीजेपी, सपा, कांग्रेस समेत सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. बीजेपी ने जहां सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम समेत वरिष्ठ नेताओं को दो-दो सीटें जीतने की जिम्मेदारी दी है, वहीं सपा ने भी छह सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. इधर, कांग्रेस ने राज्य की सभी दस सीटों के लिए प्रभारी बना दिये हैं. बसपा भी इस बार पूरी ताकत से मैदान में उतरी है.

इंडिया गठबंधन के लिए बड़ी चुनौती

इस चुनाव में आजाद समाज पार्टी के चन्द्रशेखर आजाद भी इंडिया गठबंधन के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभर सकते हैं. नगीना सांसद ने भी सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इससे दलित मतदाताओं का बंटना तय है.

Latest news
Related news