Friday, September 20, 2024

यूपी: माफिया अतीक और अशरफ की रिमांड पर सुनवाई पूरी, थोड़ी देर में आएगा फैसला

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर प्रयागराज CJM में अतीक और अशरफ की रिमांड पर सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, थोड़ी देर में अदालत अपना निर्णय सुना देगी।कीलों का हंगामा

वकीलों का हंगामा

दूसरी तरफ वकील हंगामा कर रहे हैं। कोर्ट परिसर में वकीलों ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की है। वहां कोर्ट में हालात बेहद तनावपूर्ण है। प्रयागराज सीजेएम कोर्ट परिसर में वकील हंगामा कर रहे हैं। कई मीडियाकर्मियों ने तो वकीलों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। स्थिति को देखते हुए कोर्ट में आरएएफ को बुलाया गया है।

मांगी 14 दिन की रिमांड

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ आरोपी है। 23 मार्च को उसके खिलाफ धूमनगंज पुलिस ने बी वारंट जारी कराया था। जिसके बाद उसे लेने पुलिस की टीम साबरमती जेल पहुंची थी। लेकिन किसी कारणवश उसे लाया नहीं जा सका था। हालांकि अब उसकी प्रयागराज की CJM कोर्ट में पेशी हुई है। जहां पुलिस ने 14 दिन की रिमांड की मांग रखी है। कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। थोड़ी देर बाद फैसला सुनाया जाएगा।

Latest news
Related news