Friday, November 22, 2024

CM Yogi: विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा में सीएम योगी बोले विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार…

लखनऊ : आज बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने विभाजन की विभीषिका पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहा कि विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. विभाजन की त्रासदी दोबारा नहीं होने दी जाएगी। समय-समय पर देश की जनता के साथ विश्वासघात किया।

स्मृति मौन पदयात्रा का आयोजन

बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। विभाजन की विभीषिका को लेकर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. विभाजन की त्रासदी दोबारा नहीं होने दी जाएगी। कांग्रेस ने क्षेत्रीय विवाद, भाषाई विवाद और हिंदुओं और सिखों के बीच लड़ाने का महापाप किया। कांग्रेस का चरित्र सत्तावादी है. कांग्रेस अपने पापों के लिए कभी माफी नहीं मांगेगी. कांग्रेस जैसी विभाजनकारी ताकतों से सावधान रहने की जरूरत है.

पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू हो रहे हिंसा का शिकार

मौके पर सीएम योगी ने कहा कि धार्मिक कट्टरता फैलाने वालों से सावधान रहना होगा. अपने देश और दुनिया को धार्मिक कट्टरता से बचाना बहुत जरूरी है। धार्मिक कट्टरता का समाधान एकता से ही पाया जा सकता है। इसलिए अखंड भारत का नारा सर्वोपरि है। बांग्लादेश में हिंदू अमानवीय हिंसा का शिकार हो रहे हैं. सीएम योगी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में 1947 में 22 फीसदी हिंदू थे, आज केवल 7 से 8 फीसदी बचे हैं.

त्रासदी के दंश झेलने वालों के प्रति व्यक्त किया दर्द

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद पदयात्रा सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थल से शुरू होकर लोकभवन तक पहुंची. इस दौरान सीएम योगी हाथ में तख्ती लेकर चल रहे थे. इसमें उन लोगों का दर्द व्यक्त किया गया जिन्होंने इस त्रासदी का दंश झेला। लोकभवन पहुंचकर सीएम योगी ने विभाजन की त्रासदी पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.

ये लोग रहे कार्यक्रम में मौजूद

विभाजन की स्मृति कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, मेयर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, बलवीर सिंह औलख, व्यक्त विधायक योगेश शुक्ला, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, ओपी श्रीवास्तव शामिल हुए। इससे पहले सीएम योगी ने आज बुधवार सुबह अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि,”हमारी एकता, अखंडता, संप्रभुता और आन-बान-शान का प्रतीक, हमारा तिरंगा। हर घर तिरंगा फहराएंगे। जय हिंद!”

Latest news
Related news