Saturday, November 9, 2024

Cyber Crime: सीबीआई अधिकारी बनकर की 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी

लखनऊ। आप सभी ने साइबर क्राइम के बारे में सुना तो होगा। आजकल लोगों से ठगी ऑनलाइन तरीके से पैसों की ठगी की जाती है। साइबर ठगों न केवल आम जनता को ही अपना शिकार नहीं बनाया है बल्कि यह मशहूर लोगों से भी मोटी रकम ठगते है। ऐसे ही साइबर ठगों ने सीबीआई अधिकारी बनकर संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) की डॉक्टर रुचिका टंडन से 2.81 करोड़ रुपये की ठगी की है। पीड़िता ने साइबर क्राइम की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

वीडियो कॉल पर बनाया शिकार

कृष्णानगर की रहने वाली रुचिका के मुताबिक कुछ दिन पहले अज्ञात नंबर से एक कॉल आई थी। फोन करने वाले ने खुद को ट्राई एजेंसी का कर्मचारी बताया था और कहा कि उनके सारे मोबाइल नंबर बंद किए जा रहे हैं। रूचिका के कारण पूछने पर उसने बताया कि आपके सिम कार्डों पर 22 बार शिकायत की गई है, इसलिए आपसे सीबीआई के अधिकारी बात करेंगे। इसके बाद ठग ने वीडियो कॉल के जरिए राहुल गुप्ता से बात कराई, जिसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और उन्हें अपनी ठगी का शिकार बनाया।

मामले से बचाने के लिए करी ठगी

ठगी ने कहा, आपका नाम जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है। साथ ही महिला व बच्चों की तस्करी के मामले में भी उनकी भूमिका बताते हुए गिरफ्तारी की बात कही। इस मामले से बचने के बदले में ठगों ने पांच खातों से 2.81 करोड़ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराएं।

Latest news
Related news