Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • UP News: योगी राज में आज 1036 युवाओं को मिली नियुक्ति पत्र, UPSSSC से चयन

UP News: योगी राज में आज 1036 युवाओं को मिली नियुक्ति पत्र, UPSSSC से चयन

लखनऊ : यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को यूपीएसएसएससी (UPSSSC) से चयनित स्वास्थ्य, चिकित्सा, परिवार कल्याण और अन्य विभागों के 1,036 अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दिए। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से बिना किसी सिफारिश के नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इसमें आरक्षण का […]

Advertisement
  • August 13, 2024 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ : यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को यूपीएसएसएससी (UPSSSC) से चयनित स्वास्थ्य, चिकित्सा, परिवार कल्याण और अन्य विभागों के 1,036 अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दिए। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से बिना किसी सिफारिश के नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इसमें आरक्षण का पालन किया गया है.

इस बार 38 फीसदी ओबीसी का हुआ सलेक्शन

सीएम योगी ने नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल की तुलना में 38 फीसदी ओबीसी का चयन हुआ है. ऐसे में नवचयनित युवाओं की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है कि वे निष्पक्षता से काम करें। सीएम योगी ने आगे कहा कि ये वही राज्य है जहां पहले दंगे हुआ करते थे, यहां न बेटी सुरक्षित थी, न व्यापारी. युवाओं को पहचान के संकट का सामना करना पड़ रहा था. यह संकट उन्हीं लोगों द्वारा पैदा किया जाता था जो एक बार फिर आपको गुमराह करने आए थे। अब वे गायब हो गए हैं. सीजन आने पर लौटेंगे। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले युवाओं को संदेह की दृष्टि से देखा जाता था. अब पहचान का कोई संकट नहीं है.

नियुक्ति पत्र देते हुए दी बधाई

सीएम योगी ने इस दौरान अभ्यर्थियों से आगे कहा कि पूर्ण विश्वास है कि आपकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ उत्तर प्रदेश को प्राप्त होगा, इसी कामना के साथ मेरी ओर से हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं!


Advertisement