लखनऊ : योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह बस्ती जनपद के अधिकारियों के साथ विभाग की कार्य प्रगति को लेकर बैठक करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को सरकार का मकसद के अनुरूप कार्य करने और मजदूर हित में संचालन की जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी को लेकर बड़ा बयान दिया।
जरूरतमंद को नौकरी देने के लिए सरकार तत्पर
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए रघुराज सिंह ने बेरोजगारी को लेकर बड़ा बयान दिया। देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर किये गए सवाल पर उन्होंने कहा उनकी सरकार सभी बेरोजगारों को नौकरी नहीं दे सकती। जरूरतमंद को नौकरी देने के लिए सरकार तत्पर है। मगर जो बांग्लादेश और पाकिस्तान से आकर हमारे देश में रह रहे हैं उन्हें न तो हमारी सरकार नौकरी देगी न ही हमारी सरकार को उनकी वोट की जरुरत है।
60 करोड़ की बड़ी जनसंख्या नौकरियों में व्यस्त
बढ़ती जनसंख्या का हवाला देकर मंत्री रघुराज ने कहा कि बेरोगजारी की एक सबसे बड़ी वजह बढ़ती जनसंख्या है। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि देश में 18 करोड़ लोग सरकारी नौकरी में है तो 42 करोड़ लोग वर्ग प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे हैं। इस तरह से 60 करोड़ की बड़ी जनसंख्या नौकरियों में व्यस्त है। बाहर से आने वाले लोगों के लिए भारत में न कोई नौकरी है और उनकी वोट ही सरकार को जरुरत है।