लखनऊ : उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दीं और सोमवार 12 अगस्त को पार्टी ने प्रभारियों की सूची जारी कर दी. शिवपाल सिंह यादव को कोटहरी का प्रभारी बनाया गया है. मिल्कीपुर की जिम्मेदारी अवधेश प्रसाद को सौंपी गई है. यूपी की सभी 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा ने अपने प्रभारियों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित कर दी हैं.
मिल्कीपुर और कटेहरी सीट पर मुकाबला रोचक
अब सपा की तरफ से निणर्य लेने के बाद यह तय हो गया है कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बीच आमने-सामने का कड़ा मुकाबला होगा। दरअसल, उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए दस विधानसभा सीटों में से 2 सीटों की जिम्मेदारी सीएम योगी ने खुद अपने पास रखी है।
सीएम योगी ने ली दो सीटों की जिम्मेदारी
बता दें कि सीएम योगी ने जिन दो विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी ली है उनमें एक सीट अयोध्या की मिल्कीपुर सीट है तो दूसरी सीट अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट शामिल है। इन दोनों सीटों पर सोमवार को सपा ने अपने प्रभारियों के नाम की घोषणा कर दी है। अब प्रभारियों के नाम की घोषणा होने के बाद फिर से राजनीतिक संग्राम रोचक हो चला है।
शनिवार को बैठक में लिया गया फैसला
बीते शनिवार को समाजवादी पार्टी के संगठन की तरफ से बैठक आयोजित हुई थी. बैठक में फूलपुर विधानसभा सीट कांग्रेस को दिए जाने की मांग की गई थी. मौके पर महामंत्री अनिल यादव ने कहा था कि नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं से हम पार्टी के नेतृत्व को अवगत कराएंगे और इसके बाद आगे क्या निर्णय लेना है, इस मामले में रूपरेखा तैयार करेंगे.