Monday, November 25, 2024

UP Weather: यूपी में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी, गंगा का जलस्तर बढ़ने से हो रही परेशानी

लखनऊ : देश के अधिकांश राज्यों में इस साल भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है. पहाड़ों और मैदानी इलाकों में भारी बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. कई जगहों पर बारिश आफत बनती जा रही है. कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. इस बीच मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते भी यूपी में बारिश जारी रहने वाली है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है.

आज अधिकांश जिलों में तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह भी राज्य में मौसम सुहावना बना रहेगा. राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. रविवार को यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है और कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 11 अगस्त से 16 अगस्त तक राज्य में कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें देखने को मिलेंगी. इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है.

आगामी पांच से छह दिनों तक भारी बारिश के आसार

यूपी में अगले पांच से छह दिनों तक ऐसे ही मौसम का अनुमान जताया गया है. जिसके बाद तापमान में भी काफी गिरावट देखी गई है. पिछले 24 घंटों में नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बदांयू, अयोध्या, चित्रकूट, लखनऊ, प्रयागराज और सिद्धार्थनगर समेत कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई. राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.

गंगा का जलस्तर बढ़ने से आरती का स्थान भी बदलना पड़ा

पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण वाराणसी में गंगा का जलस्तर इतना बढ़ गया कि सभी घाट पानी में डूब गये. वाराणसी में गंगा में नावों के संचालन पर रोक लगा दी गई है, वहीं गंगा आरती का स्थान भी बदलना पड़ा है. आज रविवार को भी हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, बदायूँ, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ, कांशीरामनगर, संभल, मुरादाबाद, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, अयोध्या, अमेठी, बस्ती, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, बहराईच, बाराबंकी, जौनपुर, मिर्ज़ापुर , सोनभद्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Latest news
Related news