Thursday, November 21, 2024

केशव प्रसाद मौर्य फिर पहुंचे दिल्ली, सामने आई फोटो, कयासों का दौर शुरू

लखनऊ : क्या उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में अब भी सब कुछ ठीक नहीं है? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अब यूपी की सियासत से जुड़ी एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ से अनबन के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक बार फिर दिल्ली में पहुंचे हुए हैं. इतना ही नहीं उनकी मुलाकातों का सिलसिला भी जारी है.

दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीरें आई सामने

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें उन्हें एक दूसरे से बात करते हुए देखा जा सकता है. इन तस्वीरों को डिप्टी सीएम ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की

केशव प्रसाद मौर्य ने मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- ‘दिल्ली में दिग्गज नेता, हरियाणा के पूर्व सीएम एवं माननीय केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी से सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई और राज्य के विकास से संबंधित मुद्दों पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.

पहले भी दिल्ली दौरे को लेकर चर्चा में रहे

इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य अपने दिल्ली दौरे को लेकर भी चर्चा में थे. जब उन्होंने बीजेपी की एक बैठक में संगठन को सरकार से बड़ा बताया था. जिसके बाद यूपी की सियासत में भूचाल आ गया. उनके इस बयान को सीएम योगी आदित्यनाथ को सीधी चुनौती के तौर पर देखा गया. जिसके बाद दोनों के बीच की कड़वाहट खुलकर सामने आ गई. केशव प्रसाद के इस बयान के बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक जबरदस्त सियासत देखने को मिली. उन्होंने सीएम योगी के साथ सभी कार्यक्रमों से खुद को दूर करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, वह दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. इस बीच सीएम योगी और केशव मौर्य के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई कि केंद्रीय नेतृत्व को हस्तक्षेप करना पड़ा.

Latest news
Related news