Friday, November 22, 2024

संसद में चंद्रशेखर आजाद ने गुर्जर समाज को लेकर सेना में मांगी जगह, कहा- इतिहास में…

लखनऊ : आजाद समाज पार्टी चीफ और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है। आजाद ने गुर्जर समाज के लिए सेना में गुर्जर रेजिमेंट बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज ने देश की आजादी की लड़ाई में अपना बड़ा योगदान दिया है। आज भी ये लोग देश की सुरक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार को इस समाज को भी देश की सेवा करने के लिए सेना में मौका देना चाहिए।

आजादी में गुर्जर समाज की तरफ से दी गई बलिदानी

चंद्रशेखर आजाद ने गुर्जर रेजिमेंट की मांग पर कहा कि हम यह मुद्दा इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि जब हम देश के लिए शहीद हुए लोगों के संघर्ष को देखते हैं तो पाते हैं कि गुर्जर समाज की तरफ से हजारों क्रांतिकारियों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है। उन्होंने कहा कि जब 1857 की क्रांति शुरू हुई तो कोतवाल धन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में मेरठ से इसकी शुरुआत हुई और उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। इसी तरह मुजफ्फरनगर के कालाम जगह पर 140 गुर्जर समाज के क्रांतिकारियों को फांसी दी गई थी।

मांग करते हुए इतिहास का किया जिक्र

नगीना सांसद ने कहा कि आज भी अगर आप बॉर्डर पर नजर डालें तो गुज्जर और बकरवाल आगे बढ़ कर देश की सेवा करते हैं। कई बार तो वे अपनी जान भी गंवा देते हैं लेकिन कभी पीछे नहीं हटते। इसलिए मैंने सरकार से मांग की है कि सेना में गुज्जर रेजिमेंट बनाई जाए और इस जाति को देश की सेवा करने का मौका दिया जाए। मुझे पूरा भरोसा है कि सरकार इतिहास पर नजर डालेगी तो मेरी मांग जरूर मानेगी।

अग्निवीर योजना पर बोले आजाद

चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि अग्निवीर योजना शुरू होने से देश के युवाओं का भी मनोबल कमजोर हुआ है। इसलिए अगर अलग-अलग जातियों को भी देश की सेवा करने का मौका मिले तो हमारे देश के जवान सेना को मजबूत करने और देश की रक्षा के लिए कुछ करने को तैयार हैं। इसलिए मैंने इन रेजिमेंटों की बहाली की मांग की है। बता दें कि चंद्रशेखर आजाद पहली बार लोकसभा में जीत हासिल कर सांसद बने हैं और संसद में कदम रखे हैं। आजाद अपनी मुद्दों को बारीकी से संसद में रखते हुए नजर आते हैं.

Latest news
Related news