Friday, November 22, 2024

UP News: जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम योगी ने सुनी लोगों की परेशानी, अधिकारियों की दी ये जिम्मेदारी

लखनऊ: आज शनिवार को उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजन हुआ, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान लोगों से मिलकर उनकी परेशानी सुनीं और उस विषय पर काम करने के लिए अपने अधिकारियों को आदेश दिया. इस कड़ी में सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि पीड़ितों की सहायता और पात्रों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में किसी तरह की कोई विलंब नहीं होना चाहिए. इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बख्शी जाएगी।

मामले में आरोपी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

सीएम योगी ने कहा कि यदि किसी भी लेवल पर कोई परेशानी आ रही है तो उसका पता लगाकर निपटान किया जाए और किसी स्तर पर जानबूझकर प्रकरण को अधिक दिनों तक खींचा जा रहा हो तो वहां जिम्मेदारी सुनिश्चित कर संबंधित आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाए. बता दें कि गोरखनाथ मंदिर कैंपस के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ था.

लोगों को दिया न्याय का आश्वासन

जनता दर्शन में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनने के दौरान सीएम योगी ने सभी को दिलासा दिया कि किसी को भी परेशान होने की जरुरत नहीं है. हर परेशानी का वह प्रभावी निस्तारण कराएंगे. इसे लेकर उन्होंने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को मौके पर कहा कि जल्द से जल्द परेशानी को समझ कर उसका निदान निकाला जाएं। इस दौरान सीएम योगी ने लोगो की जमीन कब्ज़ा करने की शिकायत पर कहा कि जमीन कब्जा और भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मौके पर कहा कि हर पीड़ित परिवार को जल्द मदद मिलेगी। बता दें कि जनता दर्शन कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गौशाला भी गए.

Latest news
Related news