Sunday, November 24, 2024

Congress: उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने की सीटों की मांग, केंद्रीय नेतृत्व लेगा अंतिम फैसला

लखनऊ। यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 5 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने दावा किया है। कांग्रेस ने खैर, गाजियाबाद, फूलपुर, मीरापुर और मझंवा सीट मांगी है। प्रदेश नेतृत्व ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है। यह भी बताया है कि इन सीटों पर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।

सीटों पर कांग्रेस का दावा

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि इंडिया गठबंधन के तहत पार्टी ने पांच सीटों पर उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। जिन सीटों पर दावा किया गया है, वह भाजपा और उसके सहयोगी दलों की हैं। ऐसे में उम्मीद है कि सपा को इन सीटों पर कोई एतराज नहीं होगा। अजय राय ने कहा,यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 5 सीटें ऐसी हैं जहां पर सपा के ही विधायकों के सांसद बनने की वजह से चुनाव होगा। इन सीटों पर सपा ही चुनाव लड़ेगी और उसी के प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएंगे, लेकिन जो सीटें बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के कारण खाली हुई हैं उन पर कांग्रेस ने अपना दावा किया है।

राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा निर्णय

अब राष्ट्रीय नेतृत्व निश्चित करेगा कि किन सीटों पर किसको चुनाव लड़ना है। गौर करने वाली बात यह है कि जिन 5 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ने की बात कर रही है उनमें से 3 सीटें बीजेपी विधायकों के इस्तीफा देने से खाली हुई हैं। उन्होंने कहा कि बाकी राष्ट्रीय नेतृत्व को निर्णय लेना है, लेकिन हमने 5 सीटों की मांग की है। साथ ही हम केंद्रीय नेतृत्व के साथ खडे है।

Latest news
Related news