Thursday, November 21, 2024

Bajrang Dal: न्याय न मिलने पर करेंगे धर्म परिवर्तन, बजरंग के पदाधिकारी ने पोस्ट कर की टिप्पणी

लखनऊ। बरेली के आंवला इलाके में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज होने के बाद भारतीय बजरंग दल के पदाधिकारी अमित शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट कर सुनवाई न होने पर धर्म परिवर्तन की धमकी दी है। अब इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं।

मेरे खिलाफ साजिश रची गई

भारतीय बजरंग दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने फेसबुक पर लिखा है कि मेरे खिलाफ राजनीतिक लोगों द्वारा षडयंत्र के तहत झूठा मुकदमा दायर किया गया है। यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं धर्मपरिवर्तन कर लूंगा। गुरूवार शाम के लगभग 6 बजे उन्होंने यह टिप्पणी पोस्ट की है। कुछ ही देर में इसके स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे। पोस्ट पर भी कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। इस बारे में जब अमित शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं लंबे समय से हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं। कुछ लोगों ने साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इससे वह बहुत दुखी हैं।

जांच में शराब की पुष्ट हुई

बीते दिनों ढाबा संचालक ने अमित शर्मा के खिलाफ हर महीने 50 हजार की रंगदारी की मांग के साथ ही ढाबे में घुसकर तोड़फोड़ करने और गल्ले में रखे 5 हजार रुपये ले जाने का आरोप लगाया था। अमित शर्मा का कहना था कि सिरौली जाते समय जब वह ढाबे पर रुके तो संचालक ने उनसे अभद्रता की। जेब में रखे रुपये भी छीन लिए। पुलिस ने भमोरा सीएचसी में जब अमित शर्मा की मेडिकल जांच कराई तो अल्कोहल की पुष्टि हुई थी।

Latest news
Related news